Aakhri Kadam Tak - Sonu Nigam Lyrics
नसे करम तक ईमां से धरम तक
हसे लेकर भरम तक दुआ से असर तक ये
सारे सफर तक फरिश्तों के रोशन शहर तक
आँसू से जशन तक जन्मों से जनम तक से
को सजा के कफ़न तक ते
संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक ते
संग हूँ आखरी क़दम तक ये
रात काली ढल जाएगी उल्फ़त की होगी
फिर से सुबह जिस देश आंशु ना दर्द पले है वा
मैं तुझसे मिलुंगा वहाँ ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक डोली में बीठा के दफ़न तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक तेरे संग हूँ
आखरी क़दम तक तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक आ.. तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
Comments
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box